‘एथिक्स कमेटी पूछ रही थी गंदे सवाल’, गुस्से में बाहर आईं Mahua Moitra, रिपोर्टर को दिखाई आंखें!

0

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी केस में आरोपों का सामना कर रहीं हैं. आज संसद की एथिक्स कमेटी के समक्ष TMC सांसद महुआ मोइत्रा पेश हुईं. इस पुछ-ताछ के दौरान उनसे कमेटी के सदस्यों ने संसद में सवाल के बदले पैसे लेने के संबंध में सवाल पूछे, तभी महुआ तमतमाती हुईं बाहर निकल आई. इस दौरान उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी मुझ से गंदे सवाल पूछ रही थी. साथ ही उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में रिपोर्टर्स को अपनी आंखें दिखाते हुए पूछा कि क्या आपको मेरी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं? महुआ ने पैनल के अध्यक्ष पर व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया.

मोइत्रा को मिला इन लोगों का समर्थन

सूत्रों के अनुसार मोइत्रा ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और साथ ही खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने संसदीय समिति को बताया कि यह आरोप वकील जय अनंत देहाद्राई की दुश्मनी से प्रेरित हैं, क्योंकि उन्होंने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंध खत्म कर दिए थे.
जानकारी के अनुसार एथिक्स कमेटी की मीटिंग में मोइत्रा को जहां कांग्रेस सांसद और पैनल के सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी, बसपा के दानिश अली सहित कुछ विपक्षी सांसदों का समर्थन मिला, वहीं वीडी शर्मा सहित कुछ भाजपा सदस्य चाहते थे कि वह आरोपों का जवाब दें.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra ने एथिक्स कमेटी के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- निजी रिश्ते खराब होने से दर्ज कराई शिकायत

मोइत्रा ने मांगा था समय

कैश फॉर क्वेरी मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा था. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि समिति ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे औऱ वकील जय अनंत देहाद्रई को पूछताछ के लिए बुलाया था. वे लोग पेश हो चुके हैं. दूसरी ओर महुआ मोइत्रा ने पेश होने के लिए वक्त मांगा था. दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर अडानी समूह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी की तरफ से संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- Pakistan में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, अगले साल से इस तारीख को होगा मतदान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.