अमेरिकी राजदूत का India-Canada संबंधों पर बड़ा बयान, भारत के जी20 सम्मेलन को बताया सर्वश्रेष्ठ

0

Eric Garcetti Praises India for G20: भारत की अध्यक्षता में हुए 18वें G20 शिखर सम्मेलन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में आज (26 सितंबर) भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक का सबसे सफल जी20 सम्मलेन आयोजित किया है. अमेरिकी राजदूत ने यह भी कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे तेजी से वृद्धि और बढ़ने वाला देश है.

भारत-अमेरिका संबंधों पर बोले गार्सेटी

गौरतलब है कि गार्सेटी इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) द्वारा आयोजित 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे। जहां उन्होंने भारत और अमेरिका की अगले 25 साल की साझेदारी पर अपने विचार रखे. भारत-अमेरिका संबंधों पर बोलते हुए गार्सेटी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें मिलकर जो लक्ष्य तय करना चाहिए वह यह है कि हम कैसे अधिक महत्वाकांक्षी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें अपनी आंखें बंद करके सपने देखने की जरूरत है कि यह रिश्ता कैसा बेहतर हो सकता है.”

ये भी पढ़ें- Shahrukh-Salman ने की बप्पा की आरती, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर किए लंबोदर के दर्शन

कनाडा-भारत दोनों की परवाह है 

इसके साथ ही एरिक गार्सेटी ने भारत के तीसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 की भी तारीफ की है. उन्होंने भारत में चंद्रयान-3 मिशन के लिए इसरो को बधाई दी. गार्सेटी ने कहा कि भारत को अद्भुत अंतरिक्ष वर्ष की बधाई. चंद्रमा के उस हिस्से पर लैंडिंग, जिसे केवल चार देशों ने किया है, वास्तव में आश्चर्यजनक और अद्भुत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और कनाडा दोनों के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी परवाह करता है. उन्होंने कहा, “हम दोनों देशों की परवाह करते हैं, हमारे दोनों के साथ बहुत मजबूत संबंध हैं. और मुझे लगता है कि हम सभी को यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है.”

ये भी पढ़ें- Kapil Dev का हो गया अपहरण! हाथ बांधकर घसीटते नजर आए Kidnappers, गंभीर ने शेयर किया विडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.