अंग्रेजों ने दूसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जेम्स एंडरसन की वापसी
England Playing 11: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच 2 फ़रवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. जिसको देखते इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. वहीं अंग्रेजों ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम वापसी हुई है. वहीं स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिला है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद भी 28 रनों से जीत गई थी.
कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां हमें स्पिन फ्रेंडली ट्रैक देखने को मिल सकता है. इंग्लिश टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. बता दें कि मुख्य स्पिनर जैक लीच चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनकी जगह युवा स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा मार्क वुड की जगह सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई है. दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड टीम तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी है.
ये भी पढ़ें:- Rashmika Mandanna ने बॉयफ्रेंड Vijay Deverakonda को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली- वो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जैक क्रॉली, ओली पोप, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.
ये भी पढ़ें:- अंतरिम बजट में कृषि क्षेत्र का रखा गया ध्यान, किसानों के लिए हुईं कई घोषणाएं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.