Stuart Broad पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें, आखिरी मैच में सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगा महान गेंदबाज

0

Ashes 2023: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट का पांचवा दिन है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 249 रनों की जरुरत है वहीं मेजबान टीम को सीरीज बराबरी करने के लिए 10 विकेटों की जरुरत है. ऐसे में इंग्लैंड टीम की उम्मीदें अपने सबसे होनहार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) से है जिनका आज इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी दिन होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा की टेस्ट क्रिकेट का ये महान गेंदबाज अपने आखिरी मैच में किस तरह का प्रदर्शन करता है.

रिकी पोंटिंग ने की ब्रॉड की तारीफ

ब्रॉड के संन्यास की घोषणा सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने स्टार खिलाड़ी की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड एक आखिरी एशेज योद्धा हैं. बता दें कि ब्रॉड ने शनिवार को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन अपने 17 साल पुराने इंटरनेशनल करियर को समाप्त करने की घोषणा की. जिसके बाद पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “ब्रॉड ने  घरेलू मैदान पर लगातार 25 एशेज टेस्ट खेले हैं, जो अपने आप में अविश्वसनीय है.”

दोनों टीम की नजर पांचवा टेस्ट जीतने पर

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर अर्धशतक जमाकर क्रीज पर हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच अब तक 135 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं. वहीं टीम को मैच और सीरीज जीतने के लिए आखिरी दिन 249 रनों की जरुरत है.

ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi

स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर

ब्रॉड ने अब तक खेले 167 टेस्ट मैचों में 602 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 13 अर्द्धशतक के साथ 18 की औसत से 3,656 रन भी बनाए हैं. साथ ही वनडे में ब्रॉड ने 121 मैचों में 178 विकेट लिए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 56 मैचों में 65 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.