चोरी हो गया इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes का बैग, सोशल मीडिया पर उतारा बेधड़क गुस्सा!

0

England Cricket:  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गई है. इस बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का सामान एयरपोर्ट पर चोरी हो गया है. जिससे स्टार ऑलराउंडर काफी परेशान हैं. जिसकी खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों के साथ शेयर की है और सामान वापस करने की गुजारिश की है.

बेन स्टोक्स का सामान चोरी

दरअसल, बेन स्टोक्स एशेज सीरीज के बाद छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका बैग खो गया. जिसकी जानकारी खुद बेन स्टोक्स ने ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश एयरवेज़ से यात्रा करने के बाद उनका सामान नहीं मिला. क्योंकि उनका बैग विमान से उतरा ही नहीं है. जिसके बाद उन्होंने मदद मांगी है. स्टोक्स के ट्वीट के बाद ब्रिटिश एयरलाइन ने भी उनकी मदद की बात कही है.

बेन स्टोक्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ब्रिटिश एयरवेज ने लिखा कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, आप हमें अपने बैग की जानकारी मैसेज के जरिए भेज सकते हैं, ताकि हम आपकी मदद कर सकें। बता दें कि बेन स्टोक्स अपने परिवार के साथ समय बिताने वाले थे.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

एशेज में स्टोक्स ने मचाया धमाल

आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुई एशेज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बल्ला खूब चला था. उन्होंने सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें लॉर्ड्स में चौथी पारी में लगाया गया शानदार शतक भी शामिल है. जहां सीरीज 2-2 से बराबर रही. जबकि एक मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.