England vs Australia Test: लॉर्ड्स टेस्ट में England की पहले गेंदबाजी, सीनियर खिलाड़ी की टीम से छुट्टी
England vs Australia 2nd Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐशज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है. सीरीज का पहला मैच जहां मेहमान टीम ने जीता था वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर इंग्लैड की पहले गेंदबाजी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में हो रहा है. जहां कंगारु टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने वाली है. बता दें इस मैच के लिए मेजाबान टीम में एक बदलाव जहां मोईन अली की जगह युवा तेज गेंदबाज जोश टोंग को शामिल किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिशेल स्टार्क की वापसी हुई है.
आमने-सामने का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फॉर्मेट में एक दूसरे के खिलाफ 357 मैच खेले हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 110 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 151 मैच जीते हैं. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के आकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर दोनों टीमों ने 37 मैच खेले हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया को 15 मैचों में जीत मिली है वहीं इंग्लैंड के खाते में सिर्फ 7 में जीत आई है.
दोनों टीमें
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टोंग और जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।