England ने आखिरी टेस्ट के लिए किया Playing 11 का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

0

England Playing 11: भारत -इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है. उससे एक दिन पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. अंग्रेजों की तरफ धर्मशाला टेस्ट में तेज गेंदबाज मार्क वुड खेलते नजर आएंगे. वहीं इस मैच से तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को बाहर कर दिया गया है. बता दें कि पिछला मैच रांची में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने अंग्रेजों को हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा जमा लिया था.

टीम में मार्क वुड की हुई वापसी

बता दें कि, धर्मशाला टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड को इंग्लैंड के प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. दरअसल धर्मशाला की पिच और मौसम तेज गेंदबाजों को हमेशा मदद करता है. जिसके चलते इंग्लैंड ने ऑली रॉबिन्सन के स्थान पर मार्क वुड को टीम में शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाज ऑली रॉबिन्सन को चौथे टेस्ट में टीम में शामिल किया गया था. परंतु वह गेंदबाजी में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. रांची टेस्ट की पहली पारी में रॉबिन्सन ने 13 ओवर की गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 4.15 की खराब इकोनॉमी से 54 रन लुटा दिए थे, साथ ही कोई विकेट हासिल नहीं किया था. वहीं, दूसरी पारी में उन्हें एक भी ओवर फेंकने नहीं दिया था. परंतु उन्होंने रांची टेस्ट में बल्ले से खूब कमाल दिखाया था. उन्होंने 96 गेंदों पर 58 रन की कमाल पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: Rihanna के साथ Orry का अतरंगी पोज वायरल, लोग बोले- बेटा ज्यादा मस्ती नहीं

धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

ये भी पढ़ें:- Pakistan को भारत ने लगाई UNHRC में लताड़, कहा- दुनिया के लिए आतंक की फैक्टरी…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.