World Cup 2023 के लिए England की 15-सदस्यीय टीम का ऐलान, BEN STOKES का नाम भी शामिल

0

England announces WC squad: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार (16 अगस्त) को आगामी विश्व कप के लिए अपनी 15-सदस्यीय टीम की घोषणा की. जहां टीम के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है. वहीं इस स्क्वाड में हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम नदारद है. बता दें कि वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है जहां टूर्नामेंट की शुरुआत मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी.

वर्ल्ड कप में वापसी करेंगे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी शुरुआती टीम की घोषणा की है, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 15 खिलाड़ियों के समूह में शामिल किया गया है. खबर है कि  स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास  लेने के अपने फैसले को पलट दिया है. वह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वापसी करेंगे. इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस खबर की पुष्टि की.

ब्रूक-आर्चर को नहीं मिली टीम में जगह

ईसीबी ने हैरी ब्रूक को विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया है, जबकि आर्चर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. राइट ने आईसीसी से कहा, “यही वह टीम है जिसे हम आगे ले जाएंगे.” इतने सारे अविश्वसनीय खिलाड़ियों के बीच केवल पंद्रह के साथ जाना कठिन है. उन्होंने आगे कहा, ”बेन स्टोक्स की वापसी और मैच जिताने की उनकी क्षमता से टीम में निखार आएगा. मुझे यकीन है कि हर प्रशंसक उन्हें फिर से इंग्लैंड वनडे शर्ट में देखकर आनंद उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav की जीत पर EX-Girlfriend ने ऐसे लुटाया प्यार, इशारों-इशारों में जाहिर की दिल की बात!

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली. मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash के EXPENSIVE BAG ने उड़ा दिए पैपराजी के होश, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.