World Cup 2023: इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती, कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

0

ENG vs NZ Weather Forecast: क्रिकेट का रंगमंच यानी वर्ल्ड कप 2023 आज से अहमदाबाद में शुरू होने जा रहा है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच होगा. यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में मौसम का अपडेट जानना जरूरी है. बता दें कि इन दिनों मौसम की मार से देशभर में कई जगहों पर बारिश हो रही है. वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच में मौसम की वजह से बारिश देखने को मिली. ऐसे में क्या इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में बारिश की संभावना है?

क्या इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में होगी बारिश?

पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय तक आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. मैच के दौरान अहमदाबाद का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. गुरुवार को मैच के दौरान धूप रहेगी और 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही पिच भी मैच में अहम भूमिका निभा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं पिच का हाल.

कैसा होगा पिच का मिजाज?

बता दें कि अहमदाबाद में लाल और काली मिट्टी की अलग-अलग पिचें हैं. जहां लाल मिट्टी वाली तेज गेंदबाजों को तो काली मिट्टी की पिच थोड़ी धीमी है जो स्पिनर्स के लिए बेहतर है. ऐसे में दोनों टीमों के पास बेहतर स्पिनर हैं. इस लिहाज से दोनों टीम का पलड़ा भारी होने वाला है. इसके अलावा खबर है कि रात में यहां औंस गिरती है ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वालों को इसका लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- ENG VS NZ Preview: डिफेंडिंग चैंपियन England के सामने New Zealand, देखें मैच की ड्रीम इलेवन और अहम आंकड़ें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड.

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.