Stokes के शतक, Moeen-Rashid की कमाल गेंदबाजी के चलते जीत की पटरी पर लौटा England

0

ENG Vs NED: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास को वापस पा लिया है. हालांकि, इंग्लैंड टीम इस विश्वकप के सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य था. लेकिन डच टीम 37.2 ओवर में महज 179 रनों पर पवेलियन लौट गई. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 41 रनों का अपनी टीम को योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 गेंदों पर 38 रन बनाए. वहीं, सिब्रंड एंगलब्रंट ने 49 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. वहीं, नीदरलैंड्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

चैंपियन की तरह खेले इंग्लैंड के बल्लेबाज

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया. बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, डेविड मलान ने 74 गेंदों पर 87 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 45 गेंदों पर 51 रन बनाए. नीदरलैंड्स के लिए बेस डी लीडे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. बेस डी लीडे ने 3 विकेट अपने नाम किया. जबकि आर्यन दत्त और वॉन वीक को 2-2 विकेट मिली. जबकि वॉन मीकेरेन ने 1 खिलाड़ी को पेवेलियन भेजा.

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दिखाया दम

इंग्लैंड के गेंदबाजों का भी गेंदबाजों का जलवा इस मैच में कायम रहा. इस मैच में मोइन अली और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि डेविड विली ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 बल्लेबाज को पेवेलियन भेजा. इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है. और उन्हें 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए अपने आगामी विश्वकप मैच को भी जीतना होगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.