AUS Vs NED Preview: Netherlands के सामने साख बचाने के लिए उतरेगी England, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

ENG Vs NED: ICC क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड का सामना अंडरडॉग नीदरलैंड्स से होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया है. इस पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. किसी को उम्मीद नहीं थी, कि विश्वकप टूर्नामेंट में इंग्लैंड 7 में से 6 मैच हार जाएगा. इंग्लैंड ने अब तक एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की है. ऐसे में इंग्लैंड का अगला मुकाबला पुणे में नीदरलैंड्स से होगा. नीदरलैंड्स ने इस पूरे टूर्नामेंट में महज 2 ही मैचों में जीत दर्ज की है. परंतु इस टीम के खेल ने सबको प्रभावित किया है. इंग्लैंड भले ही सेमीफाईनल की रेस से बाहर हो गया हो. लेकिन वह अपने अगले दोनों मैच जीतकर अपना सफर खत्म करने को बेताब होगा. फिलहाल इंग्लैंड प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. टॉप सात टीमों में जगह बनाने के लिए अगले दो मैच उनके लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं. ताकि वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर सकें.

इंग्लैंड के जीत की अधिक संभावनाएं

इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा अधिक मजबूत दिखाई दे रहा है. क्योंकि इंग्लैंड की टीम के पास नीदरलैंड्स के मुकाबले अधिक खेल अनुभव और संतुलित टीम है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी कमजोर नीदरलैंड्स के सामने अपनी खोई हुई फॉर्म को वापिस लाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

इंग्लैंड की टीम फॉर्म में वापसी करने के लिए पूरा दमखम दिखाएगी. इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान जोस बटलर बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे. जबकि गेंदबाजी में मार्क वुड, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स और डेविड विली अपना दम दिखाएंगे. जबकि नीदरलैंड्स की तरफ से बॉस डी लीडे, कोलिन एकरमैन और वॉन डेर मर्व, स्कॉट एडवर्ड्स और विक्रमजीत सिंह और आर्यन दत्त अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जोर लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar सरकार ने विधानसभा में पेश किया जातीय आर्थिक सर्वेक्षण, शिक्षा-गरीबी में फिसड्डी साबित हुआ राज्य

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने वनडे क्रिकेट में कुल 6 बार आमना-सामना किया है. और सभी मैचों में इंग्लैंड को एकतरफा जीत हासिल हुई है. वनडे विश्वकप की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए है. जिसमें तीनों मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Abdu Rozik ने किया उमरा, फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआ, शेयर की तस्वीर

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. पुणे की विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. ऐसे में फिर से एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. इस मैच में ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो डेविड मलान, जो रूट, जोस बटलर, वॉन डेर मर्व, स्कॉट एडवर्ड्स, हैरी ब्रुक के अलावा डेविड विली, मार्क वुड, आर्यन दत्त, आदिल रशीद को शामिल करके अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.