BRS नेता कविता को पूछताछ के लिए ईडी का नोटिस, दिल्ली शराब नीति से जुड़ा है मामला
Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार यानी 16 जनवरी को बुलाया है। ईडी ने कविता को भेजे गए समन में कहा है कि उन्हें दिल्ली शराब नीति में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि कविता को पूछताछ के लिए पेश होने से पहले अपने साथ सभी संबंधित दस्तावेज लाने चाहिए। कविता को इससे पहले भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूछताछ पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 20 नवंबर तक ईडी के समक्ष पेश होने से छूट दे दी थी।
दिल्ली शराब नीति मामले में हो चुकी है कई लोगों की गिरफ्तारी
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के संचार प्रभारी विजय नायर, और हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई शामिल हैं। वहीं कविता इस मामले में पहली बार से ही विवादों में घिरी हुई हैं। उन्हें आरोप लगाया गया है कि वह इस मामले में विजय नायर से जुड़ी थीं। हालांकि प्रभारी विजय नायर, और हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जान लीजिए पूरा शेड्यूल, 16 से 22 जनवरी तक क्या-क्या होगा
ईडी ने केजरीवाल को भी भेजा है नोटिस
ईडी ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस भेजा है। ईडी ने केजरीवाल को 18 जनवरी, 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताते हुए इसे वापिस लेने की मांग की थी। ईडी ने केजरीवाल से इस मामले में उनके ज्ञान और संज्ञान के बारे में पूछताछ करने की योजना बनाई है। ईडी के मुताबिक, केजरीवाल इस मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया और विजय नायर के साथ कई बार मिले थे।
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.