Endefo ने लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, डिजाइन के मामले में Apple Watch को दी टक्कर

0

Endefo Watch Launch: दुबई की कंपनी Endefo ने भारतीय बाजार में 2 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ये दोनों स्मार्टवॉच हैं जिनका नाम Endefo Enfit NEO और Endefo Enfit NEO PRO है. दोनों की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है. इनमें वॉयस असिस्टेंट के साथ हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं जो इन्हें बजट मार्केट में एक अच्छा विकल्प बना सकते हैं. ये दोनों कैसे दिखते हैं, इनकी कीमत क्या है और इन्हें कहां से खरीदा जा सकता है, आइए जानते हैं.

दोनों घड़ी की कीमत और उपलब्धता

Enfit NEO स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Enfit NEO PRO की बात करें तो इसकी कीमत 7,999 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इन्हें 2000 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है.

Endefo Enfit NEO की खासियत

Endefo Enfit NEO में 1.9 इंच की स्क्रीन है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है जिससे इसे स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें 132 स्पोर्ट्स मोड और 200 से ज्यादा वॉच फेस हैं. इनके जरिए वर्कआउट को ट्रैक करना और उसका विश्लेषण करना आसान हो जाता है. इससे आप अपनी घड़ी का लुक बदल सकते हैं.

इसमें लाइव हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग क्षमताएं हैं. ऐसे में आप अपनी सेहत का पूरा ख्याल आसानी से रख पाएंगे. इस स्मार्टवॉच में कैमरा कंट्रोल, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, डुअल-स्क्रीन फंक्शन, वॉयस असिस्टेंट और मल्टीपल यूआई मोड दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

Endefo Enfit NEO PRO की विशेषता

Enfit NEO PRO की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है. इसमें 2.01 इंच की स्क्रीन है. इसकी फिट काफी आरामदायक है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ 135 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. इसके अलावा 200 से अधिक वॉच फेस भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें कई हेल्थ फीचर्स भी हैं जिनमें ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही कैमरा कंट्रोल और मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- Article 370 Verdict: SC ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को ठहराया सही, चुनाव के लिए दी डेडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.