Jammu-Kashmir के रियासी में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, सेना का एक जवान घायल, एक आतंकी भी हुआ ढ़ेर
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चस्साना गांव के पास तुली इलाके में गली सोहब इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है। जम्मू के ADPG मुकेश सिंह ने ट्विटर पर सूचना देते हुए कहा, “2 आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में पुलिस इनपुट प्राप्त हुए। पुलिस व सेना के साझा ऑपरेशन के आधार पर रियासी के आस-पास मुठभेड़ शुरू हुई।” जिसके बाद काफी देर की गोलीबारी में पाकिस्तान परस्त आतंकवादी सेना की फायरिंग में ढ़ेर हो गया। वहीं, आतंकियों की तरफ से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है।
आतंकियों का गढ़ माना जाता है दक्षिण कश्मीर
पुलिस के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद चस्साना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सेना सहित सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों के साथ गोलीबारी कर रहे हैं। मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया है. आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल बचे हुए आतंकियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
Encounter started at #Reasi on the basis of #Police input regarding presence of 02 terrorists . Encounter going on in Gali Sohab in Tuli area of #Chassana. Police and Army on the job.
— ADGP Jammu (@igpjmu) September 4, 2023
ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने Aishwarya Rai के साथ रिलेशनशिप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- “किसी की वजह से बर्बाद ना करें…”
हाल ही में बढ़ी हैं आतंकी गतिविधियां
रियासी जिला जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में स्थित है। यह अपने हिंदू तीर्थ स्थलों जैसे वैष्णो देवी, शिव खोरी, बाबा धनसर और सियाद बाबा झरने के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला एक बड़े लिथियम भंडार का भी घर है, जिसे दुनिया में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला माना जाता है। रियासी में मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ों की श्रृंखला में नवीनतम है। हाल के महीनों में इस क्षेत्र में ऐसी मुठभेड़ों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें- Mahesh Bhatt को लेकर एक यूजर ने Pooja Bhatt को किया ट्रोल, कहा- “क्या कभी आपके शरीर का इस्तेमाल नहीं किया?”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.