Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी

0

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले जुलाई में फ्रांस ने बैस्टिल डे परेड के मौके पर पीएम मोदी को आमंत्रित किया था जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी. इस दौरान भारत ने फ्रांस के साथ रक्षा सौदों को लेकर कई डील भी कीं. जहां राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम की सेल्फी वायरल हुई. अब पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को भी भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

मैक्रॉन भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी

इमैनुएल मैक्रॉन छठे फ्रांसीसी नेता हैं जो 2024 गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 1976 के बाद से, भारत ने कुल मिलाकर पांच बार गणतंत्र दिवस के लिए फ्रांसीसी राष्ट्राध्यक्ष को आमंत्रित किया है. इससे पहले फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जैक्स शिराक ने दो बार 1976 और 1998 में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वहीं गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी’एस्टेंग, निकोलस सरकोजी और फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि के तौर पर 1980, 2008 और 2016 में मौजूद रहे थे.

मैक्रों ने साझा किये थे यादगार पल

बता दें कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने तब ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर प्रदान करते नजर आ रहे थे. इसके अलावा इस वीडियो में उन्होंने बैस्टिल डे परेड की कई झलकियां भी लोगों के साथ साझा कीं थी. मैक्रॉन ने अपने द्वारा साझा किए गए वीडियो के साथ ट्वीट किया, “भारत के लोगों के लिए, विश्वास और दोस्ती.”

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के Rajouri में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जो बाइडन ने आने से किया इनकार

भारत ने इस साल 26 जनवरी के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया था, लेकिन बाइडन ने किन्हीं कारणों से जनवरी में यहां आने में असमर्थता जताई. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने चूड़ा पहनकर पैपराजी को किया सरप्राइज, सिंपल लुक में कातिलाना लग रही थीं एक्ट्रेस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.