भारत और फ्रांस के बीच हुए कई समझौते, रक्षा को लेकर दोनो देशों ने उठाए बड़े कदम

0

Emmanuel Macron: भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती बेहद गहरी होती जा रही है. भारत के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron)  भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतीत शामिल हुए. वहीं उन्होंने इस दौरान भारत के शहर जयपुर का दौरा भी किया. फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिल्ली स्थित निज़ामुद्दीन दरगाह पर हाजरी भी लगाई. वहीं भारत और फ्रांस ने इस दौरान कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनो देशों ने डिफेंस इंडस्ट्रियल सेक्टर के बीच एकीकरण को लेकर समझौता हुआ है.

भारत फ्रांस के बीच हुआ समझौता

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री ने इसपर कहा कि “रक्षा औद्योगिक सहयोग विशेष रूप से डिजाइन स्टेज से न केवल युवाओं के लिए अच्छी नौकरियां पैदा करता है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाता है. यही नहीं यह वैज्ञानिक, तकनीकी क्षेत्र में व्यापक प्रगति का भी समर्थन करता है. 2047 के लिए विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए दोनों नेताओं ने एक महत्वाकांक्षी डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप को अपनाने का स्वागत किया.”

ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav ने इंडिया गंठबंधन को दी चेतावनी, सीट के बटवारों पर कही ये बात

विदेश सचिव ने क्या कहा

वहीं भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि “टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर महत्वपूर्ण स्वदेशी और लोकलाइजेशन कम्पोनेंट के साथ भारत में एच125 हेलीकॉप्टरों का उत्पादन करने के लिए साझेदारी करेंगे. यह सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल के तहत निजी क्षेत्र में भारत की पहली हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन होगी. भारत में बने पहले H125 हेलीकॉप्टर का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है. यही नहीं, फ्रांस भारत को लड़ाकू जेट इंजन डिजाइन और विकसित करने में मदद करने के लिए भी कदम बढ़ा सकता है.”ये

 भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.