हिमाचल के सीएम सुक्खु के हेलीकॉप्टर की खेतों में इमरजैंसी लैंडिंग, पायलट की मुस्तैदी ने बचाई जान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच सीएम सुक्खु के हेलीकॉप्टर की शिमला के रामपुर में इमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई। सीएम के हेलीकॉप्टर की पूर्वनिर्धारित स्थान पर लैंडिंग की बजाय पायलट ने 500 मीटर पहले ही लैंडिंग करवा दी। बाद में बताया गया, कि हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग की वजह तकनीकी खराबी बताई गई। हिमाचल प्रदेश व पुरे उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ ने भारी नुक्सान पहुंचाया था। जिसके बाद से राज्य के मुख्यमंत्री पूरे राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना कर रहे हैं।
हेलीकॉप्टर में सभी लोग सुरक्षित
सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ा रहे पायलटों की मुस्तैदी के चलते हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ-साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के निजी सचिव व सुरक्षा अधिकारी सवार थे. स्थानीय प्रशासन ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रोजेक्ट परिसर में हेलीपैड बनाया था, लेकिन यहां लैंडिंग नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें: Manipur हिंसा पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, 2028 में फिर की अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी
बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दोनों ऊपरी शिमला के बाढ़ इलाके के दौरे पर हैं. इन दिनों हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाके में सेब सीजन पीक पर चल रहा है। और बीते दिनों हुई बारिश की वजह से इलाके में भारी तबाही हुई है. आम जनता तक राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर और ठियोग विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की. बताया जा रहा है, कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश को अब तक करीब आठ हजार करोड रुपए का नुकसान हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Team India पहनेगी Pakistan के नाम की जर्सी, BCCI ने भी दी मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.