Delhi में Air Pollution के वजह से इमरजेंसी लागू, बांग्लादेश टीम ने किया ट्रेनिंग सेशन रद्द

0

Air Pollution in Delhi: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन की वजह से वर्ल्ड कप खेलने आई बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार (1 नवंबर)को बड़ा फैसला लिया. टीम के निदेशक खालिद महमूद के मुताबिक बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को शहर में एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है. 6 नवंबर को बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंची थी. उन्होंने शुरुआत में अरुण जेटली स्टेडियम में 3 प्रैक्टि्स सेशन शेड्यूल किए थे, जिनमें से पहला शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच शेड्यूल था.

दिल्ली में एयर इमरजेंसी

दिल्ली में गुरुवार(2 नवंबर)को एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. शहर में कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है. जिस वजह से सरकार को दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने, कंस्ट्रक्शन और व्हीकल ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. महमूद ने कहा कि आज हमारा एक ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण हमने इसे नहीं लेने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास दो और ट्रेनिंग डे हैं. हममें से कुछ को खांसी होने लगी, इसलिए यह एक रिस्क है. हम बीमार नहीं होना चाहते .हमें नहीं पता कि चीजें बेहतर होंगी या नहीं, लेकिन कल हमारी ट्रेनिंग है. हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी 6 नवंबर को होने वाले इंपोटेंट मैच के लिए फिट रहें. बांग्लादेश का शनिवार को ट्रेनिंग सेशन शाम को है, जबकि रविवार को उनका प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शेड्यूल है.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर जताई कांग्रेस से नाराजगी, INDIA गठबंधन छोड़ दे रहे PDA को बढ़ावा!

बांग्लादेश का अगला मुकाबला

बता दें कि 6 नवंबर को बांग्लादेश का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है. हालांकि पॉइंट्स टेबल में उसकी हालत बेहद खराब है.वह पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश 7 मैचों में से 6 में हार के बाद नौवें पायदान पर काबिज है. अब उसके मैच औपचारिक ही होंगे.

ये भी पढ़ें- 2000 के नोट बदलने के लिए RBI ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे बैंक भेजें पैसे, जानें क्या है प्रक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.