Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार
Elvish Yadav: बिग बॉस OTT सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव मुश्किल में आ गए हैं. नोएडा में यूट्यूबर एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर नोएडा पुलिस ने दर्ज की है. यूट्यूबर पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं. बता दें कि नोएडा सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप समेत 9 अन्य सांप और सांपो का ज़हर बरामद किया है. वहीं इस पार्टी में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं.
पुलिस की जाल में क्यों फंसा एल्विश
बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में मुख्य अभियुक्त एल्विश यादव हैं. बिग बॉस OTT 2 के विजेता पर आरोप है कि वो नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफ़ाइल रेव पार्टिया आयोजित कराता है. एल्विश के अलावा 5 और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस में रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है.
— DCP_Noida (@DCP_Noida) November 3, 2023
जिसके बाद पुलिस को तहरीर दे कर एल्विश को मुख्य आरोपी बताया. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर के मदद से नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में चल रही पार्टी पर रेड डाला. इस दौरान विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer ने घरेलू मैदान पर मचाया गदर, छक्कों की भरमार से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है।आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है।
इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ @SakshiMalik , @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा… pic.twitter.com/HuRCCJabdh
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 3, 2023
एल्विश समेत 5 पर एफआईआर दर्ज
बता दें कि इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर अपना प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है. आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है. एक तरफ़ @SakshiMalik, @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी लेने वाले हैं Loan तो हो जाए सावधान, आपकी एक गलती कर सकती है कंगाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.