नोएडा पुलिस के FIR पर Elvish Yadav ने दी सफाई, वीडियो साझा कर बोला- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद
Elvish Yadav: बिग बॉस OTT 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के ऊपर नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल एल्विश पर पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. वहीं इस मामले पर एल्विश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. यूट्यूबर एल्विश यादव ने वीडियो साझा करके अपनी बात कही है. बता दें कि पुलिस ने एल्विश के अलावा 5 और लोगों पर केस दर्ज की है.
एल्विश ने अपने आप को बेकसूर बताया
एल्विश यादव ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है. हर जगह मीडिया में हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए. एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं. उसने आगे कहा कि जितने भी आरोप मुझ पर लगे हैं वो फेक हैं, इनमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है. मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें- Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
मेनका गांधी ने उठाई एल्विश के गिरफ्तारी की मांग
बता दें कि एल्विश के खिलाफ ये कार्रवाई भाजपा सांसद मेनका गांधी की NGO ने करवाया है. वहीं मेनका गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए कहा कि एल्विश यादव और इस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं और कानून तोड़ते हैं, पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए. एल्विश कई दिनों से सांप पहन कर नाच रहा है और उससे बढ़कर भी हमने सुना है कि यह रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है, जिसमें वह अजगर और कोबरा बेच कर, उसका जहर निकालकर बेचता है. जो लोग जंगल से सांपों को लाकर मारते हैं उनको 7 साल की सजा है. उन्होंने आगे कहा कि मने यूट्यूब पर इसे देखा फिर एक जाल बिछाया और एल्विश यादव से पूछा तो उसने बताया कि यह लोग हैं और मैं पार्टियों में सप्लाई करता हूं.
#WATCH | On FIR against Elvish Yadav in snake venom case in UP, BJP MP and founder & Chairperson of People for Animals, Maneka Gandhi says "About a week ago a raid was conducted in Mathura, UP, where 8 people were found with 8 snakes. These people revealed that they were part of… pic.twitter.com/qI29xvAUKP
— ANI (@ANI) November 3, 2023
मीडिया नाम ना खराब करें- एल्विश
यूट्यूबर एल्विश यादव ने वीडियो में आगे कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिलती है. उसके बाद मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई लेना देना नहीं. बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मुख्य अभियुक्त एल्विश यादव हैं.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.