Elvish Yadav bail: सुर्खियों मैं चल रहे बिग बॉस ओटीटी के विनर साप का जहर सप्लाई मामले में अरेस्ट हुए थे. पूछताछ के लिए 5 दिन तक वो जेल में ही रहे. ऐसा माना जा रहा था की उनको लंबी सजा काटने को मिलेगी. हालांकि, उनके मां बाप ने कई टीवी इंटरव्यूज मैं रोते हुए बताया की उनका बेटा पूरी तरह से बेकसूर है. उनके फैंस हर पल यही दुआ कर रहे थे की उनकी जल्द से जड़ रिहाई होजाए. इतना सब होने के बावजूद भी उनके फैंस ने उनका साथ भी छोड़ा. अब एल्विश यादव को पूरे 5 दिन बाद जेल से जमानत मिल गई है.
मिली जमानत
एल्विश यादव की गिरफ्तारी के समय उनके ऊपर कई गंभीर धाराएं लगी थी. लेकिन अभी शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उनके ऊपर से एनडीपीएस की दो धाराएं है गई थी. पहले तो उनकी जमानत पर भी रोक लगा दी थी. पर कोर्ट में पेशी के बाद उनको जमानत के आज्ञा दे दी गई. कोर्ट में एल्विश यादव को 50–50 हजार के बैल बॉन्ड पर जमानत मिली है. एल्विश यादव को 5 दिनों तक लक्सर जेल में रखा गया था. उनकी जमानत की खबरों से उनके फैंस जश्न मनाने लगे है. पूरे सोशल मीडिया पर वेलकम बैक एल्विश यादव के नाम से उनका स्वागत किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या Urvashi Rautela इस साल लोक सभा चुनाव लड़ेंगी? हुई ट्रॉल
अचानक कैसे मिली एल्विश यादव को बैल?
एल्विश यादव जिनपर इतने गंभीर आरोप लगे थे, अचानक कैसे सब ठीक होगया और उन्हें जेल से जमानत भी मिल गई? सोचने वाली बात है. एल्विश यादव के इस केस में वकील प्रशांत राठी ने मीडिया संग बातचीत में कुछ बाते बताई है. उन्होंने कहा हैं की इल्वश यादव को इस पूरे मामले में झूठा फसाया गया था. उनका कोई दोष नही था. NDPS एक्ट के मुताबिक, एल्विस के पास ऐसे कोई भी पदार्थ नहीं पाए गए थे. यह सब राहुल के पास था, जिससे पहले से ही बैल मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट से सीधा निचली अदालत क्यों गए केजरीवाल, क्या है इसके पीछे की राजनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.