Elvish Yadav से NDPS ने हटा दी है दो धाराएं, पर अब भी लंबे समय की सजा पक्की!

0

Elvish Yadav arrest case update: एलविश यादव जो बहुत से विवादो के चलते काफी लंबे समय से सुर्खियों में है. और अभी रेव पार्टी में सांपो के जहर का सप्लाई करने के मामले में सारखो के पीछे है. कुल 14 दिनों के लिए उनसे पूछताछ जारी रहेगी. जब एलविष यादव को गिरफ्तार किया गया था तो उन पर कुल 6 धाराएं लगाई गई थी. लेकिन अब कुछ करवाही के बाद उनके ऊपर से 2 धाराएं हटा दी गई है.

कौन सी लगायी गयी धराये

जब एनडीपीएस ने एल्विश यादव के ऊपर कई धाराएं लगाई थी तो, उनकी बैल की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बता दे की एल्विष यादव की कोर्ट में पेशी की गई थी. एनडीपीएस ने गिरफ्तार करते समय एल्विश यादव पर एनडीपीएस एक्ट की धारा नो– 8/22/29/30/32/27/27 ए लगाई थी. कोर्ट में पेशी के बाद इनमे से एल्विश यादव पर से 27/ 27 ए ये दो धाराएं हटा दी गई है. कोर्ट ने एल्विस की 8/22/29/30/32 इन धाराओं को मान्य माना है.

लेकिन उनके फैंस के लिए दुखद बात तो यह है की स्पेशल एनडीपीएस एक्ट 29 अभी तक भी उनके ऊपर लगा हुआ है. जिससे इल्विश यादव पर बड़ी सजा लागू हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- 60 साल के Govinda ने वापिस शादी रचाई अपने सच्चे प्यार से, पहनाई वरमाला

कौन कौन हुआ है गिरफ्तार?

बता दे की एलवीश यादव को अभी हाल ही मे 14 दिनो के लिए गिरफतार किया है। उनसे अभी तक पूछताछ जारी है.सांपो के जहर सप्लाई के मामले में पुलिस ने एल्विश यादव से साथ उनके दो दोस्त ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल एल्विश यादव के दोस्त ईश्वर का एक बैंक्वेट हॉल है जहा यह सब मिलकर पार्टी किया करते थे. यह वही बैंक्वेट हॉल है जहा से पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 सांपो को बचाया था. उस बैंक्वेट हॉल से पूरा 20 एमएल सांपो का जहर पाया गया है.

आपको बतादे की सांपो का जहर बहुत ही हाई लेवल के ड्रग्स को बनाने में काम आता है. सांपो के जहर से बने हुए नशीले पदार्थ का असर हफ्तों तक रहता है. यह कोकेन, हीरोइन जैसे ड्रग्स से भी काफी भारी है.

ये भी पढ़ें:- जापान में बाल-बाल बचे राजामौली, तेज़ भूकंप से हुआ सामना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.