Noida Police के सामने पेश हुए Elvish Yadav, 3 घंटे की पूछताछ के बाद मिली घर जाने की इजाजत

0

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव रेव पार्टी के बाद से सुर्खियों में बने हुए है. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से सांप, जहर और रेव पार्टी कांड के विषय में मंगलवार की देर रात पूछताछ की. यह पूछताछ करीब तीन घंटे चली. इस दौरान सांप के जहर ओपियोइड के संदिग्ध यूज और रेव पार्टी को लेकर कई सवाल पुछे गए.

एल्विश ने खारिज किया आरोप

सूत्रों के अनुसार एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया है. पूछताछ के बाद एल्विश को घर जाने की अनुमति दे दी गई. पुलिस ने उन्हें दोबारा बुलाया है. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ के लिए मंगलवार को समन जारी किया था. एल्विश देर रात पुलिस के सामने पेश हुआ. उसके बाद उससे सेक्टर 20 थाने में पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि अरेस्ट किए गए पांचों आरोपियों से भी पूछताछ होगी और एल्विश से उनका आमना-सामना भी कराया जा सकता है. इसके लिए गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar सरकार ने विधानसभा में पेश किया जातीय आर्थिक सर्वेक्षण, शिक्षा-गरीबी में फिसड्डी साबित हुआ राज्य

एल्विश के खिलाफ सबूत नहीं

सूत्रों का मुताबिक पुलिस को अभी तक एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. पांच आरोपियों को जिस दिन पकड़ा गया, उस दिन एल्विश यादव मुंबई में थे. यही वजह है कि नोएडा पुलिस ने आगे की जांच के लिए तीन टीमें बनाई हैं, जिन्हें मुंबई, दिल्ली और गुड़गांव भेजा गया है. वहीं, सेक्टर- 49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है. उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी सेलिब्रिटी कानून से ऊपर नहीं है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में रखा गया है. एल्विश यादव का नाम एफआईआर में है. जांच के दौरान सांप और संदिग्ध सांप का जहर बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- Honey Singh ने 12 साल बाद पत्नी Shalini से लिया तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी अलगाव को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.