Elon Musk देंगे भारतीयों को बड़ा तोहफा, सिर्फ इतने पैसे में मिलेंगी Tesla की गाड़ियां
Tesla Cars In India: विश्व की प्रसिध्द लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Tesla आने वाले वक्त में भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपनी पहली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैदराबाद में लगाने की योजना पर काम कर रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो टेस्ला सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर सकती है, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होती है, क्योंकि एलोन मस्क द्वारा संचालित कंपनी प्रोत्साहन और कर लाभ की मांग के साथ-साथ भारत में अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला स्थापित करने की योजना बना रही है।
इतनी होगी सबसे सस्ती कार की कीमत
विशेषज्ञों के अनुसार, टेस्ला कंपनी की गाडियों की कीमतें दुनिया भर में लगभग एकसमान हैं। और वर्तमान समय में टेस्ला मॉडल-3 का बेस वेरिएंट, जो कि सबसे सस्ता टेस्ला मॉडल है, उसकी कीमत 40,240 डॉलर यानि कि लगभग (लगभग 33 लाख रुपये) है। इस मॉडल को भारत में आयात करने पर 60-66 लाख रुपये के बीच की लागत आएगी। क्योंकि भारत 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर 100 प्रतिशत आयात कर लगाता है।
ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
सरकार से चल रही है टेस्ला की बातचीत
भारत सरकार और टेस्ला के बीच प्रारंभिक बातचीत चल रही है और देश में टेस्ला की सुविधा आने में कुछ समय लग सकता है। द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, टेस्ला भारत में उद्योग लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही है। ऐसी भी खबरें हैं, कि टेस्ला एक ‘नेक्स्ट जेन’ ईवी प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जो कॉम्पैक्ट कारों को सपोर्ट करेगा। “इस प्लेटफॉर्म की उत्पादन लागत वर्तमान प्लेटफॉर्म की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम होने की उम्मीद है, जिससे टेस्ला 25,000 डॉलर से कम के ईवी सेगमेंट में प्रवेश कर सकेगी। हमें उम्मीद है, कि भारत इन कॉम्पैक्ट मॉडलों के लिए एक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा, जिनकी कीमतें 20 लाख रुपये से शुरू होंगी।
ये भी पढ़ें- भारत के Chandrayaan-3 ने चांद पर रचा इतिहास, PM Modi बोले- “चंदा मामा अब दूर के नहीं बस एक….”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.