Canada सरकार पर जमकर बरसे Elon Musk, प्रधानमंत्री Trudeau की इस नीति को बताया शर्मनाक

0

Elon Musk on Trudeau: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. मस्क ने सरकार पर ‘स्वतंत्र भाषण’ को दबाने का आरोप लगाया है. दरअसल, कनाडा सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए नियामक वातावरण को विनियमित करने के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें सरकार के साथ औपचारिक पंजीकरण अनिवार्य है. सरकार के इस फैसले को लेकर एलन मस्क ने यह प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड के एक पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात कही.

मस्क ने फैसले को बताया ‘शर्मनाक’

गौरतलब है कि ट्रूडो सरकार के इस फैसले पर सबसे पहले ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने तंज कसा. ग्लेन ग्रीनवाल्ड जो कि अमेरिकन पत्रकार और लेखक हैं उन्होंने लिखा, “ दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप योजनाओं में से एक से लैस कनाडाई सरकार ने घोषणा की है कि सभी “ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाएं जो पॉडकास्ट की पेशकश करती हैं” को नियामक नियंत्रण की अनुमति देने के लिए औपचारिक रूप से सरकार के साथ पंजीकृत होना होगा.” जिस पर एलन मस्क (Elon Musk on Trudeau) ने ग्रीनवाल्ड की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. शर्मनाक.”

ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया

लगातार लग रहे हैं ऐसे आरोप 

यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर आरोप लगा है. इससे पहले उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिनके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई है. हालाँकि, मस्क का यह बयान भारत-कनाडा विवाद के बीच आया है, जिससे उनके काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. जिसके बाद ट्रूडो चारों तरफ से घिर गए हैं.

ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.