Elon Musk इस भारतीय मूल के उम्मीदवार को बनाना चाहते हैं America का President! सोशल मीडिया पर की तारीफ

0

US Presidential Election: अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. चुनाव भले ही नवंबर में हैं लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के कई उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. इनमें से एक उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी इन दिनों खूब तारीफ हो रही है. आलम ये है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर यह शख्स कौन है? जिसके कायल एक्स (पूर्व में ट्विटर) सीटीओ एलन मस्क भी हैं. आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं.

एलन मस्क ने की जमकर तारीफ

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले विवेक रामास्वामी की. विवेक रिपब्लिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. एलन मस्क इन दिनों उनसे काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने एक ही दिन में दो बार उनकी तारीफ की.

योग्य राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

एलन मस्क ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए सक्षम उम्मीदवार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने रामास्वामी के विचारों का समर्थन भी किया है. उन्होंने कहा कि वह एक होनहार उम्मीदवार हैं, जिनके विचार स्पष्ट हैं. मस्क ने रामास्वामी के ही एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

 

ये भी पढ़ें-  अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला

‘उनके विचार सुनने लायक हैं’

बता दें कि एलन मस्क ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी विवेक रामास्वामी की तारीफ की है. रामास्वामी लगातार अपने विचारों से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक टकर कार्लसन ने रामास्वामी का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की थी. कार्लसन ने भी उन्हें एक होनहार उम्मीदवार बताया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”रामास्वामी एक होनहार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. उनके विचार सुनने लायक हैं.”

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.