Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!

0

Twitter Elon Musk: ट्विटर के सीटीओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार (24 जुलाई) को बड़ा ऐलान किया है. खबर है कि ट्विटर अपना पक्षी लोगो में बदलाव करने जा रहा है. ट्विटर अपने नए आधिकारिक चिह्न के रूप में “X” अक्षर से बदल दिया है. जिसका ऐलान ने एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया है.

ट्वीटर में होने वाले हैं कई बदलाव

गौरतलब है कि एलन मस्क ने जबसे ट्विटर की कमान संभाली है. वह लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं. वहीं अब उन्होंने इसका नया लोगो भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर के डोमेन को भी Twitter.com से बदलकर X.com कर दिया है. आप भी इसे चेक कर सकते हैं. यदि आप x.com पर जाते हैं, तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट कर देगा और आपका ट्विटर पेज खुल जाएगा.

ये भी पढ़ें: मणिपुर को लेकर राज्यसभा में हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र से निलंबित, पीयूष गोयल लाए प्रस्ताव

 

पोस्ट कर एलन मस्क ने किया ऐलान

मस्क के अनुसार, ट्विटर ब्रांड जल्द ही अपने लोगो में बदलाव करने जा रहा है. मस्क ने रविवार देर रात अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर को नए ट्विटर लोगो में अपडेट किया. वहीं मस्क ने कहा कि छोटी जल्द नीली बर्डी को “एक्स” द्वारा प्रतिस्थापित किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.”

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.