Election Result 2024: ताजा रुझानों के अनुसार 400 का आंकड़ा नहीं छू रही बीजेपी, एग्जिट पोल और एक्सपर्ट्स के आंकड़े हुए फेल
Election Result 2024: देश के सभी 543 लोकसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं अब तक के आंकड़ों में तो यह तय हो गया है कि देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है लेकिन पीएम मोदी का 400 पर का आंकड़ा पूरी तरह हवा हो गया है। जिसका अंजाम यह है कि रुझानों के अनुसार पूरी तरह एनडीए मिलकर यह आंकड़ा छू नहीं पा रही है। जिसका मतलब यह है कि एग्जिट पोल से लेकर तमाम एक्सपर्ट्स के दावे और आंकड़े पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।
तमाम एग्जिट पोल और एक्सपर्ट्स के दावे हुए गलत
चुनाव आयोग की ओर से सुबह 11:30 तक जारी रुझानों के मुताबिक बीजेपी 238 सीटों से आगे चल रही है जबकि सूरत लोकसभा सीट वह पहले जीत चुकी है। जिसका मतलब यह है कि बीजेपी किसी भी हाल में अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में नहीं है वहीं एनडीए की बात करें तो वह करीब 290 सीटों पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
दूसरी तरफ 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 52 सीटों पर उससे मत कर रह जाने वाली कांग्रेस पार्टी ने तगड़ी वापसी की है राहुल के नेतृत्व में पार्टी ने अकेले दम पर 97 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई है जबकि इंडिया गठबंधन की कुल बढ़त करीब 230 सीटों पर है। ऐसे में यह तो साफ हो चुका है कि तमाम एग्जिट पोल और एक्सपर्ट्स के दावे गलत साबित हो गए हैं।
जन की बात एग्जिट पोल ने किया था यह दावा
जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 362-392 सीटें तो वहीं इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें मिलने का दावा किया गया था इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 10-20 सीट जाती हुई बताई गई थीं।
रिपब्लिक भारत मैट्रिज का एग्जिट पोल
रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 353-368 सीटें मिलने का दावा किया गया था इस एग्जिट पोल ने इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें तो वहीं अन्य को 43-48 सीटें दी थीं।
रिपब्लिक टीवी पी मार्क ने किया था यह दावा
रिपब्लिक टीवी पी मार्क के अनुसार, एनडीए को देशभर में 359 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई थी, वहीं इंडिया गठबंधन को 154 तो अन्य को 30 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया था।
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स का दावा
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल की मानें तो उन्होंने एनडीए की झोली में 371 लोकसभा सीटें जाने की बात कही थी वहीं, इंडिया गठबंधन को 125 सीटें तो अन्य को 47 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया था।
न्यूज नेशन का ऐसा था एग्जिट पोल
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में एनडीए को 342-378 सीटें मिलने का दावा किया गया था वहीं, इंडिया गठबंधन को 153-169 सीटें और अन्य को 21-23 सीटें मिलने का दावा था।
इस एग्जिट पोल ने किया था 400 पार का दावा
बता दें कि इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही थी ऐसे में न्यूज 24 टुडेज चाणक्य ही एकमात्र ऐसा एग्जिट पोल था, जिसने एनडीए को 400 सीटें दी थीं। चाणक्य के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें दी गई थीं।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: 2019 के मुकाबले UP-बिहार समेत 15 राज्यों कमजोर दिख रही NDA, यहां देखिए रुझान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।