चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को भेजा नोटिस, नोटिस पर क्या बोलें, अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल?
Election Commission on Sharad Pawar: चुनाव आयोग (Election commission of India) ने NCP नेता शरद पवार (Sharad Pawar) गुट को नोटिस जारी किया है। इसमें अजित पवार (Ajit Pawar) की ओर से एनसीपी पर दावा किए जाने को लेकर जवाब मांगा है. शरद पवार गुट ने गुरुवार (27 जुलाई) को कहा, कि चुनाव आयोग से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न उनका दावा करने पर शरद पवार की प्रतिक्रिया मांगी है। एनसीपी शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा, कि वे जल्द ही चुनाव आयोग की और से आए इस पत्र का जवाब देंगे। वहीं अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, कि मैं पार्टी के आंतरिक मामलों से जुड़े मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।
शरद पवार को हम मना लेंगे- प्रफुल्ल पटेल
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, कि शरद पवार पहले भी हमारे आदर्श थे और आगे भी वह आदर्श बने रहेंगे। हम यह चाहते हैं, कि हमने जो राजनीतिकर कदम उठाया है उसे सभी स्वीकार करें. पटेल ने कहा कि हम उन्हें (शरद पवार) मना लेंगे। आपको बता दें, कि इसी महीने 2 जुलाई को अजित पवार ने कई एनसीपी विधायकों को साथ लेकर बगावत कर दी थी. जिसके बाद पार्टी में विभाजन की भी बानगी देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द करेंगे फिल्मों में Debut? पत्नी Sakshi Dhoni ने बताया किरदार के बारे में!
अजित पवार गुट हुआ सरकार में शामिल
अजित पवार ने अपने 9 साथी एनसीपी के समर्थित विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी। जिसके बाद एनसीपी में बगावती सुर देखने को मिले थे। इसमें पहले यह भी कहा गया, कि अजित पवार को NCP ने 30 जून 2023 को एक प्रस्ताव के माध्यम से पार्टी प्रमुख चुना है। हालांकि, अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने साफ किया था, कि वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हाल ही में अजित पवार ने अपने गुट के नेताओं को साथ लेकर कई बार शरद पवार से मुलाकात भी की है।
ये भी पढ़ें: Monsoon Session में हंगामे के साथ शुरू हुई संसद की कार्यवाही, विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.