Election 2023: Kiren Rijiju को भाजपा ने बनाया Mizoram का चुनाव प्रभारी, एके एंटनी के बेटे को भी मिली अहम जिम्मेदारी

0

Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को शुक्रवार को मिजोरम प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ-साथ पार्टी ने नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन और बीजेपी नेता अनिल एंटनी को सह-प्रभारी बनाया है. बता दें कि अनिल एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे हैं. अनिल ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी. इस पत्र में कहा गया है की यह आदेश तत्तकाल प्रभाव से लागु होगा.

पूर्वोतर में भाजपा के अहम चेहरा है रिजिजू

किरेन रिजिजू 2004 में वह पहली बार 14वीं लोकसभा के सांसद के रूप में चुने गए. ऊर्जा पर बने स्थायी कमेटी के सदस्य, कंसल्टेटिव कमेटी जैसे कई कमेटी के सदस्य रहे है. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के और ट्राइबल अफेयर जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके है. इसके साथ-साथ वे देश के न्याय और कानून मंत्री भी रहे है मंत्रालय के मंत्री भी रह चुके हैं. 2014 में दूसरी बार 16वीं लोकसभा के सदस्य बने. किरेन रिजिजू की पकड़ पूर्वोतर में अच्छी मानी जाती है. वे खुद अरुणाचल प्रदेश से आते है. भारतीय जनता पार्टी में पूर्वोतर के सबसे बड़े चेहरे माने जाते है.

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने Sanjay Singh की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक बढ़ाई, नेता के वकील पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

2018 का मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 

आपको बता दें की मिजोरम में 40 विधानसभा सीट है. जिसके लिए सात नवंबर को वोट डाले जाने है. चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आने वाले है. वर्तमान में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. पिछले विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस के खाते में पांच सीटें गई थी. भारतीय जनता पार्टी मिजोरम में अपनी जमीन तलासने की कोशिस करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.