मनोज जरांगे पर बरसे Eknath Shinde, भाषणों को बताया स्क्रिप्टेड
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पर जमकर हमला किया है. उन्होंने रविवार को मनोज द्वारा लगाए गए बे बुनियाद आरोपी की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लगाए गए बेबुनियाद आधारों के बाद उन्हें उनकी सरकार के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. मनोज पर आरोप लगाते हुए एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की गुट वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना पर जमकर हमला बोला है.
क्या बोले शिंदे
महाराष्ट्र विधानमंडल के सत्र की पूर्व संध्या पर एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि “जो लोग सरकार के खिलाफ बार-बार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. उन्हें कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए. मुझे आश्चर्य है कि जरांगे का भाषण आम तौर पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली स्क्रिप्ट जैसा क्यों दिखता है.”
ये भी पढ़ें:- Rakesh Tikat ने आंदोलन को लेकर कही बड़ी बात, बनाए 6 सदस्यों की कमिटी
मनोज पर लगाया आरोप
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनोज द्वारा अपने भाषणों में किया जा रहे अपशब्द और आक्रामक रूप के बारे में बताते हुए कहा कि कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा किया एक साजिश चल रही है जिसे जल्द ही उजागर किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि ”पहले, मैं मानता था कि जरांगे मराठा समुदाय के लिए लड़ने वाला एक सच्चा व्यक्ति है. लेकिन आज उनकी ओर से कहे गए शब्द राज्य की राजनीतिक संस्कृति से मेल नहीं खाते. मुझे आश्चर्य है कि क्या कोई उसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उकसा रहा है.”
ये भी पढ़ें:- Gyanvapi Case में हिंदू पक्ष की हुई फिर बड़ी जीत, हाई कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.