Eknath Shinde ने Nitin Desai की अकस्मात मौत पर जताया दुख, कहा- अच्छा दोस्त हमारे बीच नहीं रहा

0

Nitin Desai Death: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार (2 अगस्त) को 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक नितिन देसाई (Nitin Desai) को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि नितिन देसाई लंबे समय से खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि देसाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए हैं. नितिन देसाई बॉलीवुड का जाना-माना नाम है जिन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.

शिंदे ने दी देसाई को श्रद्धांजलि

सीएम शिंदे ने ट्विटर पर मराठी में लिखा, “दिग्गज कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई का आज निधन हो गया. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली खबर है. मराठी और हिंदी फिल्मों में अपने अनूठे सेट डिजाइन के जरिए अपनी अलग दुनिया बनाने वाले देसाई का निधन दुखद है. सीएम ने आगे कहा कि मुझे दुख है कि इतना अच्छा और विनम्र व्यक्ति, जो एक अच्छा दोस्त भी था, अब हमारे बीच नहीं रहा. आज का दिन मेरे और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद दिन है.

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

देसाई की मौत पर पुलिस का बयान

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घरगे ने कहा, “सेट पर एक कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचित किया था. जब पुलिस की एक टीम स्टूडियो पहुंची, तो हमने उसे फंदे से लटका हुआ पाया. मामले के सभी तथ्यों और पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.” वहीं महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने कहा कि ‘लगान’ के प्रसिद्ध कला निर्देशक वित्तीय तनाव में थे. बाल्दी ने कहा, “वह वित्तीय तनाव में थे, जिसके कारण शायद उसने अपना जीवन समाप्त कर लिया.”

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.