Olympics में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद तेज, केंद्रीय खेल मंत्री Anurag Thakur ने उठाई मांग

0

Cricket In Olympics: मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट को ओलंपिक शामिल करने की बात कही. बता दें कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख भारत में आईओसी की पहली बैठक कर रहे हैं. बैठक का आयोजन गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में  हुई. खेल मंत्री अनुराग सिहं ठाकुर ने कहा कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करना है तो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को क्रिकेट के लिए बजट आवंटन को आसान बनाने पर आम सहमति बनानी होगी.

क्रिकेट सहित पांच खेलों को शामिल करने पर विचार

खेल मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आईसीसी द्वारा क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कर लिया जाता है तो क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए आवंटन करना आसान हो जाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेट सहित पांच खेल को 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है. और आईओसी का कार्यकारी बोर्ड इस पर विचार करेगा. 2028 ओलंपिक के आयोजन में 128 साल बाद इंतजार के बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बात हो रही है.

ये भी पढ़ें- ‘Parliament-20’ के उद्घाटन समारोह को PM ने किया संबोधित, कहा- दुनिया को एक परिवार की तरह देखना होगा

PM अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का करेंगे उद्घाटन

ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, “हमें खुशी है कि LA28 ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश हो रही है. हालांकि यह अंतिम निर्णय नहीं है, लेकिन यह पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने  की एक पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bengaluru से चौंकाने वाली खबर, राइड कैंसिल कर ड्राइवर ने महिला को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.