प्रभु राम को लेकर शिक्षा मंत्री Chandrashekhar का बयान, कहा- जाति व्यवस्था से भगवान भी थे कुपित

0

Bihar Politics: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. रामचरितमानस से लेकर धर्म को पोटासियम के बयान को लेकर बिहार की सियासत पहले से ही गर्म है. जिसको लेकर भाजपा लगातार सूबे में महागठबंधन पर हमला बोल रही है. वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिक्षा मंत्री को कहा था कि वो अपने विभाग पर ध्यान दे.

इसी बीच सुपौल में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री चंद्रशेखर ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम उनके सपने में आए थे और कहा कि देखो चंद्रशेखर हमको इन लोगों ने बाजार में बेच दिया है, हमको बिकने से बचा लो. आगे उन्होंने कहा कि राम भी जाति व्यवस्था से कुपित थे. उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाकर संदेश दिया, परंतु आज शबरी के बेटा को मंदिर जाने से रोका जाता है.

जाति व्यवस्था से कुपित थे भगवान

दरअसल रविवार की देर रात शिक्षा मंत्री पूर्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवंगत लक्ष्मी यादव की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई तरह के धार्मिक ज्ञान भी दिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम उनके सपने में आए थे, हम इसलिए कभी कभार इस तरह की बात कर देते हैं.

आगे बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए, परंतु आज शबरी का बेटा मंदिर में दर्शन करने नहीं जा सकता है. मंदिर में जाने से देश के राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को रोक दिया जाता है, अगर चले गए तो गंगाजल से धोया जाता है. भगवान राम खुद भी जाति व्यवस्था से कुपित थे. ईश्वर ने शबरी का झूठा खाकर संदेश दिया था. सोचा होगा हम खा लेंगे तो दुनियां खाने लगेगी, परंतु उसे अकेले छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor खूंखार लुक के साथ बड़े पर्दे पर करेंगे वापसी, Animal अवतार में नजर आएंगे एक्टर

मैंने और संघ प्रमुख ने एक ही बात कही है- चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा धर्मराज मर्यादा पुरुषोत्तम राम थे. जिन्होंने जाति व्यवस्था को खत्म करते हुए संदेश देकर चले गए. उन्होंने आगे कहा कि हम तो केवल एक बार बोले परंतु संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दो बार बोले. उन्होंने कहा कि लोग हमारी जीभ काटने पर दस करोड़ का इनाम रख दिया, परंतु मोहन भागवत के लिए किसी ने भी दस रुपए का भी इनाम नहीं रखा.

बता दें कि शिक्षकों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हां ये अलग बात है कि कुछ सिरफिरे लोग आएंगे. फिर कुछ कह के चले जाएंगे, उसका ध्यान भी नहीं कीजिएगा. इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार सहित जिले भर के शिक्षक संघ के शिक्षक और शिक्षाविद भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- समुद्र में China से मुकाबले की तैयारी में Indian Navy, लक्ष्य 2035 को लेकर शामिल करेगी 175 नए वॉरशिप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.