Shraddha Kapoor, Kapil Sharma समेत इन सितारों पर ED का शिकंजा, महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा मामला!

0

ED Summon Huma Qureshi: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के बाद अब ईडी (The Enforcement Directorate) के रडार पर महादेव बेटिंग एप मामले में हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स आ गए हैं. ईडी ने फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर, टीवी एक्ट्रेस हिना खान और टीवी की दुनिया के जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा को तलब किया है.

इन सितारों पर भी लटका ईडी की तलवार

हाल ही में ईडी ने 4 अक्टूबर यानी बुधवार को रणबीर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ में एजेंसी के ऑफिस में पेश होने के लिए कहा था. खबर यह भी है कि इस लिस्ट में सनी लियोनी, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, म्यूजिक कंपोज़र विशाल ददलानी का नाम भी शामिल है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इन सेलेब्स के नाम अभी सामने नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें- NCP का असली बॉस कौन? चाचा-भतीजा या फिर कोई और, चुनाव आयोग आज लेगा बड़ा फैसला

ये है पूरा मामला?

दरअसल, ईडी उन सारे सेलेब्स को समन भेज रही है जो ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे.सौरभ पर हवाला के माध्यम से सितारों को पैसे देने का आरोप है.रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के कई सितारे फरवरी महीने में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने दुबई पहुचे थे. खबर यह भी है कि की इस शादी में 200 करोड़ रुपए खर्चा किया गया था. वहीं कई सितारों ने शादी में परफॉर्म भी किया था.
खबरों के अनुसार आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कंपनी दुबई से चल रही थी.इन दोंनो पर आरोप है कि वो नए यूजर्स को भर्ती करने, यूजर्स आईडी बनाने और गुमनाम बैंक खातों के एक जटिल नेटवर्क के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के लिए एक ऑनलाइन गेम बेटिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.