ED पर हमले मामले में तीन FIR दर्ज, Giriraj Singh ने कसा तंज बोले- बंगाल में Kim Jong Un का शासन

0

ED VS TMC: पश्चिम बंगाल का सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश में शुक्रवार (5 जनवरी) को ईडी टीम पर हुए हमले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक FIR ईडी की तरफ से, दूसरी पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से, जबकि तीसरी एफआईआर शाहजहान शेख ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई है. वहीं ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में किम जोंग उन का शासन है.

कांग्रेस-भाजपा ने ममता पर बोल हमला

बता दें कि इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र नाम की कोई चीज पश्चिम बंगाल में नहीं है. ऐसा लगता है कि वहां ममता बनर्जी का नहीं किम जोंग उन की सरकार है. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हत्या भी हो जाए तो नई बात नहीं होगी, ये है ममता बनर्जी का लोकतंत्र.

ये भी पढ़ें- धोनी के ट्रंप कार्ड Joginder Sharma के खिलाफ FIR दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है की उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव में ईडी की टीम शुक्रवार (5 जनवरी) को राशन घोटाले के केस में तृणमूल नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. जिसके बाद वहां लगभग 200 लोग आ गए और ईडी की टीम पर हमला कर दिया. दरअसल गुस्साएं भीड़ ने ईडी अफसरों के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. वहीं छापेमारी में गई टीम में ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे. हमले में घायल हुए ईडी टीम के सदस्यों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश में हॉलीवुड अभिनेता Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की मौत, कैरेबियन सागर में गिरा विमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.