लालू परिवार पर फिर कसा ED का शिकंजा, Land For Job Scam में राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम के साथ फाइल की चार्जशीट
Land For Job Scam: प्रवर्तन निर्देशालय ने लालू परिवार पर फिर से शिकंजा कस दिया है. ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मंगलवार (09 जनवरी) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं ईडी की चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है. साथ ही चार्जशीट में ईडी ने दो फर्मों को भी आरोपी बनाया है. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट 16 जनवरी को चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगा. प्रवर्तन निर्देशालय ने अदालत में बताया कि राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मामले की जांच जारी
बता दें कि चार्जशीट दाखिल करने के दौरान ईडी ने कोर्ट में बताया कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है. इस मामले में आगे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी. फिलहाज जो चार्जशीट दाखिल की गई है वो 4751 पेज की है. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से कथित तौर पर जुड़े अमित कात्याल को जांच एजेंसी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़ें- Sheetal Devi को राष्ट्रपति ने किया अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, 16 साल की उम्र में दुनिया में मनवाया अपना लोहा
क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला?
प्रवर्तन निर्देशालय के अनुसार, यह घोटाला उस समय हुआ जब केंद्र में यूपीए-1 की सरकार थी और लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. आरोप लगने के बाद पता चला कि साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके सहयोगियों को दी गई जमीन के बदले में इंडियन रेलवे के अलग-अलग क्षेत्रों में ग्रुप-डी के पदों पर कई लोगों को नियुक्ति दी गई.
ये भी पढ़ें- माता से कुमाता बनी AI की CEO, पिता से न मिल सके इसलिए 4 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.