Jet Airways के संस्थापक Naresh Goyal के खिलाफ ED ने की बड़ी कार्रवाई, 538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

0

Naresh Goyal: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर बुधवार (1 नवंबर) को प्रवर्तन निदेशालय ने उनके परिवार के सदस्यों और कंपनियों की लंदन, दुबई और भारत में करीब 538 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की गई हैं. कुर्क की गई संपत्तियों में 17 फ्लैट, बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं. ईडी ने अपने बयान में कहा कि लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में स्थित ये संपत्तियां जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं.

ईडी ने नरेश गोयल एक सिंतबर को किया था गिरफ्तार

बता दें कि नरेश गोयल को ईडी ने एक सितंबर को गिरफ्तार किया था. मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष मंगलवार (31 अक्टूबर) को उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. बता दें कि कैनरा बैंक से 535 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक सितंबर को लंबी पूछताछ के बाद नरेश गोयल को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर क्या होगा AAP का भविष्य, Saurabh Bhardwaj ने दिया जवाब

जेट एयरवेज 2019 में हुआ था बंद

दरअसल बैंक ने नरेश गोयल पर आरोप लगाया था कि जेआईएल ने कमीशन खर्च में से संबंधित कंपनियों को 1,410.41 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. जिसमें पैसों की हेराफेरी की गई. ईडी ने अपने आरोप पत्र में नरेश गोयल पर बैंक के पैसों को बाहर भेजने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि साल 1993 में नरेश गोयल ने जेट एयरवेज की स्थापना की थी. साल 2019 में कर्ज न चुका पाने के कारण अप्रैल 2019 ने जेट एयरवेज की सेवाओं को बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Hamas के आतंकियों ने बच्चों के साथ की क्रूरता, Israel ने X पर दांतो और हड्डियों की तस्वीर साझा की

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.