मनी लॉन्ड्रिंग जाँच के तहत ED ने की DMK MP की 55 करोड़ की 15 अचल संपत्ति ज़ब्त, लगाए बड़े आरोप
A Raja: इन दिनों मनीलांड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर ईडी काफी सक्रिय है. इसी बीच आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर ईडी ने मंगलवार को नीलगिरी लोकसभा सीट से डीएमके सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा की बेनामी कंपनी मेसर्स कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली 55 करोड़ रुपए की 15 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है,जो कि गैरकानूनी तरीके से रखी हुई थी.
आखिर क्यों की गई कार्रवाई?
अपने बयान में ईडी ने स्पष्ट कहा कि ए राजा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीएमएलए के तहत उनकी बेनामी कंपनी कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर अर्जित 15 अचल संपत्तियों को कब्जे में लिया है. मामला तब का है जब ए. राजा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उस दौरान उन्होंने गुरुग्राम की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी को नियमों के खिलाफ जाकर मंजूर कराया था. जिसके लिए ए राजा की बेनामी कंपनी को ये जमीन बतौर रिश्वत दी गई थी.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!
रिश्वत के पैसे से खरीदी जमीन
जांच से पता चला कि तमिलनाडु के कोयम्बत्तूर में ए राजा ने इसी रिश्वत के पैसे से 55 करोड़ की 45 एकड़ जमीन भी खरीदी थी. जिसके बाद ईडी ने 2022 में इन सम्पतियों को जब़्त किया था. खास बात ये है कि जिस कंपनी के नाम पर ये जमीने ली गई वो कंपनी जमीनी स्तर पर नहीं है बल्कि सिर्फ कागजों में है.
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.