हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर ED की छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है. प्रमुख समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा मामले की जानकारी लेने के बाद ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की है. आपको बता दें, कि राजस्व खुफिया निदेशालय DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू ऑटोमोबाइल प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प कंपनी सरकार के रडार पर है. कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है। यह जांच हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कुछ लेन-देन में आयकर विभाग की जांच के बाद शुरू की गई है।
दो स्थानों पर की गई खोजबीन
पीटीआई की खबरों के अनुसार, ईडी के अधिकारियों के हवाले से बताया कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई है। पीएमएलए कोर्ट के प्रावधानों के मुताबिक दिल्ली और गुरुग्राम में मुंजाल के कई परिसरों पर ईडी के अधिकारियों की रेड की गई है. ईडी की छापेमारी की खबर के बाद दोपहर 1.30 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। फिलहाल, शेयर 3,083 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास
टैक्स चोरी में पड़ चुका है, छापा
वर्ष 2022 में हीरो मोटर कंपनी पर मार्च 2022 में टैक्स चोरी को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। उसी दौरान आयकर विभाग ने तलाशी के दौरान हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के आवास पर पहले भी जांच की थी। इनकम टैक्स विभाग को कंपनी द्वारा एक अन्य मामले में करीब 800 करोड़ रूपये के अवैध लेन-देन के मामले से जुड़े दस्तावेज प्राप्त हुए थे। जिसके बाद कंपनी मालिक के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.