AAP सांसद Sanjay Singh के घर ED ने मारा छापा, शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में हुई कार्रवाई
Sanjay Singh: प्रवर्तक निर्देशालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में बुधवार (4 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर छापेमारी की है. ईडी अधिकारियों ने मुताबिक इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के यहां पर भी छापेमारी की गई है. वहीं इस छापेमारी पर संजय सिंह के पिता और आप नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. बता दें कि संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि मणिपुर पर कार्रवाई नहीं हो रही है, वहीं संजय सिंह पर हो रही है. ये बदले की कार्रवाई नहीं है तो क्या है. उन्हें (Sanjay Singh) बदले की भावना के तहत ही राज्यसभा से सस्पेंड किया गया.
आप का भाजपा पर निशाना
बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर हो रहे ईडी के कार्यवाई पर आप ने हमला बोला है. आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह लगातार प्रधानमंत्री मोदी और कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोलते रहे हैं. इसी वजह से उनके ऊपर छापेमारी की जा रही है. आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाही चलाने की कोशिश कर रहे हैं, हम लोग इन मुद्दों को उठाते रहेंगे.
एक सांसद के बुजुर्ग पिता के साथ ऐसा व्यवहार कर रही मोदी की ED.
मोदी जी देश के लिए आवाज़ उठाने वालों से इतना मत डरो कि लोग इतिहास में आपको डरपोक प्रधानमंत्री के रूप में याद करें pic.twitter.com/ITn5NWESNp
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ईडी भाजपा की सहयोगी गठबंधन है, जिसने तबाही मचाई हुई है. उन्होंने आगे कहा कि ईडी किसी केस का निपटारा नहीं करती है. इस जांच एजेंसी का इस्तेमाल सिर्फ डराने के लिए हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Sikkim में सेना के 23 जवान लापता, कुदरत ने बरपाया कहर, तीस्ता नदी में बादल फटने से मची तबाही
ईडी के कार्रवाई को भाजपा ने बताया सही
राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर ईडी के कार्रवाई को भाजपा ने सही ठहराया है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह ने शराब घोटाले में करोड़ों रुपये कमाए थे, इसलिए ही उनपर कार्रवाई हो रही है. जो लोग भी शराब घोटाले में शामिल हैं. उनमें से कोई भी बक्शा नहीं जाएगा. वहीं दिल्ली भाजपा प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि शराब घोटाले में संजय सिंह का नाम आ रहा था. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में बताया था कि बिचौलियों से करोड़ो रुपये लिए गए हैं. घोटाले वजह से आप खत्म हो रही है. अगर आपने शराब घोटाले में पैसे खाया है, तो जवाब आपको देना होगा.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.