मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP MLA Amanatullah Khan के ठिकानों पर ED की छापेमारी, अवैध नियुक्तियों का लगा है आरोप
Amanatullah Khan: इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता ईडी के निशानों पर चल रहे हैं. आप सांसद संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईडी की टीम ने मंगलवार को ताजा मामले को लेकर आप विधायक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया है .
नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का लगा है आरोप
ये मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंदर अवैध नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. जिसमें आप विधायक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.आप विधायक पर इस मामले में दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर एक एफआईआर और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर एक अन्य एफआईआर के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की है. जिसको लेकर एसीबी ने पिछले वर्ष 49 वर्षीय आप नेता अमानतुल्ला खान को दिल्ली एसीबी ने गिरफ्तार किया था, और बाद में सितंबर 2022 में जमानत दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला
अमानतुल्लाह खान की बढ़ी सुरक्षा
उन पर आरोप था कि उन्होंने सभी मानदंडों और सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से 32 लोगों की भर्ती की. शिकायत में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और पक्षपात के भी आरोप लगाए गए हैं. ईडी की छापेमारी के चलते आप विधायक के घर की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है.किसी भी तरह के आने जाने की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. अमानतुल्लाह खान अभी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- ENG Vs BAN Preview: इंग्लैंड के सामने बांग्ला टाइगर्स की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.