ED on Rohit Pawar: शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरद पकवार को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस बार मामला शरद पवार के पोते से जुड़ा है. शरद पवार के पोते रोहित पवार से जुड़ा है. शरद पवार के पोते पर प्रवर्तन निर्देशालय ने शिकंजा कसा है. प्रवर्तन निर्देशालय ने रोहित पवार की स्वामित्व वाली चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को ज़ब्त किया है. आपको बताते हैं आखिर मामला है क्या?
इस मामले में हुआ एक्शन
केंद्रीय जाँच एजेंसी ईडी ने इस मामले में बयान जारी कर जानकारी दी है. ईडी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन लिया गया है. प्रवर्तन निर्देशालय ने बताया कि ”औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में स्थित कन्नड़ सहकारी सखार कारखाना लिमिटेड (कन्नड़ एसएसके) की कुल 161.30 एकड़ भूमि, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है.”
ये भी पढ़ें:- रूस में फसें भारतियों के संपर्क में भारत सरकार, जल्द होने वाली है बड़ी करवाई
रोहित से हुई थी पूछताछ
जानकारी के लिए बता दें कि कन्नड़ एसएसके का स्वामित्व बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है जो की रोहित पवार की कंपनी है. शरद पवार के पोते कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से विधायक हैं. गौरतलब हो की जाननवार्य के महीने में प्रवर्तन निर्देशालय ने बारामती एग्रो, कन्नड़ एसएसके में छानबीन के बाद उनसे पूछताछ की थी. ईडी ने सामान जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे करीब 11 घंटों तक पूछताछ हुई
ये भी पढ़ें:- नमाज़ियों पर लात मरने वाला पुलिसकर्मी हुआ ससपेंड, जानिए क्या बोले डिप्टी कमिश्नर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.