ED ने Arvind Kejriwal के खिलाड़ी दाखिल किया जवाब, कल होगी सुनवाई
ED on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. दायर याचिका में केजरीवाल ने गिरफ्तारी के साथ ही अंतरिम राहत की मांग भी की थी. वहीं अब केजरीवाल की इस याचिका का जवाब देते हुए ईडी ने उनकी रिहाई का विरोध किया है. इस मामले में कोर्ट ने ईडी को दो अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा था. अब दिल्ली हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई कल यानी बुधवार के दिन होगी.
ईडी ने दाखिल किया जवाब
ईडी द्वारा दाखिल किए गए जवाब में ये कहा गया है कि केजरीवाल को हिरासत पर सवाल उठाने का अधिकार तब याद आया जब ईडी ने अदालत से उनकी हिरासत नही मांगी थी, ऐसे में केजरीवाल ये दावा नही कर सकते की उनकी हिरासत अवैध है. ईडी ने आगे कहा कि इस मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेश उचित हैं. साथ ही हमने पीएमएलए के सभी प्रावधानों का अनुपालन किया है. साथ ही ईडी के पास मौजूदा सामग्री के आधार पर ये मानने के लिए उचित है की केजरीवाल मनी लांड्रिंग के मामले में दोषी हैं.
ये भी पढ़ें:- महिला को आया Fraud Call, दिल्ली पुलिस का अधिकारी बन ठग रहा था पैसे
क्या लगाया आरोप
ईडी की माने तो अरविंद केजरीवाल ने इन सभी पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनाव के लिए किया. साथ ही ईडी ने ये भी कहा है की केजरीवाल सीधे तौर पर उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण में शामिल थे. साथ ही ईडी ने कहा की केजरीवाल ने हवाला लेन देन को खुद नही संभाला, लेकिन उन्हें इन सभी चीजों के बारे में मालूम था.
ये भी पढ़ें:- Surbhi Chandna ने शादी के बाद के खोले राज़, कहा हो रही ये दिक्कत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.