ED ने Arvind Kejriwal को जारी किया पांचवां समन, जानिए AAP ने क्या कहा?

0

ED Summons Kejriwal: प्रवर्तन निर्देशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा यह पांचवां समन है. इससे पहले चार समन में सीएम केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. साथ ही उन्होंने राजनीतिक साजिश का भी आरोप लगाया था. ईडी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 2 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने को कहा है.

ईडी ने 2 नवंबर को भेजा था पहला समन

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा गया था. जिसको आप संयोजक ने अवैध बताकर वह हाजिर नहीं हुए. इसके बाद दूसरा समन 21 दिसंबर को गया इस पर कोई जवाब नहीं दिया. तीसरा समन 3 जनवरी को समन भेजा गया था. इस समन पर भी वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए. चौथा समन फिर 13 जनवरी को भेजा गया. इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष और एजेंडे के कारण समन भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- हिंदू पक्ष की ज्ञानवापी मामले में बड़ी जीत, जिला न्यायालय ने दी तहखाने में पूजा-पाठ की इजाजत

ईडी पर केजरीवाल ने साधा निशाना

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया था कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए केंद्र हर तरह के साधन का इस्तेमाल कर रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं. सीएम केजरीवाल ने हरियाणा में एक जनसभा में कहा था कि केंद्र सरकार ने उनके पीछे केंद्रीय एजेंसियां छोड़ रखी हैं जैसे कि वह कोई आतंकी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी अरविंद केजरीवाल है.

ये भी पढ़ें:- Salman Khan के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, भाईजान के प्रोडक्शन कंपनी ने जारी किया नोटिस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.