Vaibhav Gehlot को ED ने जारी किया समन, पिता CM गहलोत बोले- विकास कार्य रोकने की साजिश

0

Vaibhav Gehlot: राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को विदेशी मुद्रा उल्लंघन जांच में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी किया. इस मामले पर मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी हर रोज समन इसलिए भेज रही है क्योंकि राजस्थान में विकास का काम न हो सके. अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिनांक 25/10/23 राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च और दिनांक 26/10/23 -राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड. मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन. अब आप समझ सकते हैं, मैं जो कहना चाहता हूं.

ईडी का वैभव गहलोत को समन

बता दें कि ईडी के द्वारा समन भेजें जाने पर वैभव गहलोत ने कहा कि ईडी ने मुझे 12 साल पहले भी समन भेजा था. उस वक्त हमने उनके साथ सहयोग किया था और उनके समन का जवाब दिया था. फिर से ईडी ने समन भेजा है इस बार भी हम उनके समन का जवाब देंगे. दरअसल ईडी ने वैभव गहलोत को अपने समन में शुक्रवार को जयपुर या दिल्ली में ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है. वहीं इस समन का संबंध राजस्थान टूरिज्म से जुड़े समूह ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों और प्रमोटर के खिलाफ मारे गए छापों से है.

ये भी पढ़ें- Danish Kaneria का छलका दर्द, बोले- धर्म परिवर्तन करता तो PAK टीम का कप्तान होता

क्यों जांच के घेरे में आए वैभव?

बता दें कि ईडी ने अगस्त 2023 में तीन दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े परिसर पर छापे मारे थे. इस छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 1.2 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक नकदी जब्त की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के संबंध प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं. वहीं इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डटोसरा और महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. ये छापेमारी राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले में हुई है.

ये भी पढ़ें- Al-Jazeera पत्रकार के घर मौत का तांडव, Israeli बमबारी में पूरा परिवार खत्म, एजेंसी को बताया Hamas समर्थक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.