‘Panauti’ वाला वाले बयान पर Rahul Gandhi को चुनाव आयोग से झटका, कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी

0

EC issued notice to Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए अपने ‘पनौती’ बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए हैं. आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर बीजेपी की ओर से दायर शिकायत में लगाए गए आरोपों पर जवाब दाखिल करने को कहा है. राहुल गांधी को शनिवार शाम तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया. बता दें कि विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री को इशारों-इशारों में पनौती कहा था, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

आयोग ने राहुल को जारी किया नोटिस

गौरतलब है कि बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राहुल ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इन शिकायतों के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता (EC issued notice to Rahul Gandhi) से जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा, प्रधानमंत्री की तुलना ‘जेबकतरे’ से करना और ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल करना एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के बहुत वरिष्ठ नेता के लिए अशोभनीय है. वे कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें-  Biryani नहीं मिलने पर चाकू से 60 बार किया वार, दिल्ली की घटना, अज्ञात आरोपी ने शव पर किया डांस

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हालांकि हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीतते, लेकिन पनौती के आगे हार गए.’ बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना की और इसे लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की. बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को ‘शर्मनाक और अपमानजनक’ बताया और माफी की मांग की.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.