सुरजेवाला पर चुनाव आयोग का एक्शन, चुनाव प्रचार पर लगी रोक

0

EC action on Surjewala: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को लेकर बड़ी खबर सामने आई, दरअसल चुनाव आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला पर बड़ा एक्शन लिया है. इलेक्शन कमीशन ने उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी है. दरअसल हाल ही में रणदीप सिंह सुरजेवाला वाला ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से बीजेपी ने उनकी शिकायत इलेक्शन कमिशन में की थी.

क्या बोला आयोग

चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला को अगले 48 घंटे तक किसी भी चुनाव प्रचार करने व मीडिया में किसी भी तरह का इंटरव्यू देने पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कहा “भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और इस बारे में सक्षम अन्य सभी शक्तियों के तहत चुनाव आयोग उन्हें 16 अप्रैल, 2024 की शाम छह बजे से अगले 48 घंटों के लिए (रणदीप सुरजेवाला को) किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड-शो और साक्षात्कार, मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया) में सार्वजनिक भाषण देने से रोकता है.”

ये भी पढ़ें:- ओवैसी ने भाजपा को इस मुद्दे पर घेरा, कहा मीट की दुकान…

भाजपा ने किया था शिकायत

बता दें सुरजेवाला ने हेमा मालिनी को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद इस मामले को लेकर भाजपा चुनाव आयोग के पास पहुंची थी. चुनाव आयोग ने उन्हे जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने उन पर कड़ा एक्शन लेते हुए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें:- डिंपल यादव ने मैनपुरी से भरा पर्चा, विपक्ष पर खूब बरसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.