Earthquake In Japan: नए साल पर Japan में 7.6 तीव्रता का भूकंप, बीते 4 दिनों में तीसरी बार डोली धरती

0

Earthquake In Japan: नए साल पर जापान से एक चिंता करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां नववर्ष के पहले ही दिन धरती कांप (Earthquake In Japan) उठी. जापान में सोमवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के बाद जापान के कुछ प्रांतों में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर में 1.2 मीटर की सुनामी की लहर टकराई है.

तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी

जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र निगाटा प्रांत के काशीवाकी शहर से 40 सेंटीमीटर दूर था. सुनामी की चेतावनी के बीच, जापान की होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रही है.

गुरुवार को भी 2 बार भूकंप आए थे

बता दें कि गुरुवार को जापान में दो भूकंप आए थे, जिसमें पहले भूकंप की तीव्रता 6.5 थी जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.0 थी. मौसम विभाग ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि 5 मीटर ऊंची सुनामी इशिकावा प्रान्त में नोटो की ओर तेजी से बढ़ रही है.

नुकसान की कोई खबर नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठीं. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- David Warner ने नए साल पर फैंस को दिया बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे से लिया संन्यास

2011 में हुई थीं 18 हजार मौतें

बता दें कि जापान में मार्च 2011 में ऐसे ही नौ तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें सुनामी भी जबरदस्त आई थी. तब सुनामी की लहरों ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को तबाह कर दिया था. समुद्र में उठी 10 मीटर ऊंची लहरों ने कई शहरों में तबाही मचाई थी. इसमें करीब 18 हजार लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- ISRO Launch XPoSat Mission: नए साल पर ISRO का नया रिकॉर्ड, लॉन्च हुआ XPoSat मिशन, अंतरिक्ष में रेडिएशन का करेगा अध्ययन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.