Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की धरती, तीव्रता 5.5 मापी गई

0

Earthquake in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि दोपहर 3:48 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया. इस्लामाबाद और आसपास के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए. इससे पहले आज पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था.

कश्मीर महसूस हुए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 3:48 बजे आए भूकंप का केंद्र कारगिल में 10 किलोमीटर जमीन के अंदर था. इसके झटके कश्मीर में भी महसूस किये गये. इसके बाद झटके भी महसूस किये गये. लद्दाख में शाम 4:01 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. इससे पहले पाकिस्तान में सुबह 11:38 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha में हंगामे के बीच 33 विपक्षी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, स्पीकर ने लिया फैसला

एक भूकंप के दौरान क्या करना है?

भूकंप के दौरान लोग घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शांत रहें. घर में टेबल के नीचे जाएं या अपना सिर ढक लें. इसके अलावा झटके खत्म होते ही वह तुरंत बाहर आ गए. ऊंची इमारतों में लिफ्ट का प्रयोग न करें. बाहर जाएं और घरों और पेड़ों से दूर खड़े हों. एनडीएमए ने कहा कि भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त इमारतों के पास न जाएं. यदि आप मलबे में फंसे हैं तो अपना मुंह कपड़े से ढक लें, दीवार या नल पर दस्तक दें और शोर मचाएं.

ये भी पढ़ें- ‘समय का पहिया घूम गया है…’ PM Modi ने वाराणसी में गिनाईं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.